*मुख्य अतिथि -मनीषरावतविधायक सिधौली
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी
सिधौली -सीतापुर
आज कसमंडा और अटरिया मंडल के नव मतदाताओं का संयुक्त सम्मेलन हिंद इंस्टीट्यूट अटरिया में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि मनीष रावत विधायक सिधौली थे इस अवसर पर नव मतदाताओं को मतदान में सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया गया क्योंकि युवा वर्ग का मतदान में बड़ा योगदान रहता है ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष -रणंज्जय सिंह ,कार्यक्रम संयोजक एवं जिला मंत्री जयपाल शर्मा ,अटरिया मंडल अध्यक्ष कौशलेश भारती सहित दिलीप निगम, चंद्र प्रकाश ,नागेंद्र जायसवाल विनय त्रिपाठी और भारतीय युवा मोर्चा संगठन के दोनों मंडलों के पदाधिकारी की उपस्थिति रही ।
नव मतदाताओं में भाजपा के प्रति उत्साह नजर आया सभी ने 500 वर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा होने पर अपार खुशी व्यक्त की है और साथ ही में मुख्यमंत्रीआदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर
0 टिप्पणियाँ