*कुशीनगर* ।
बच्चों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार और बुजुर्गों को चिकित्सा सेवाएं समय से अगर मिलती रहे तो हर परिवार खुशहाली की ओर अग्रसर होगा। देश के विकास के लिए सोंच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा।
उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भारत यात्री व प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक रहे मंगल पांडे की धरती बलिया से आने वाले विक्रांत पाण्डेय ने सिसवा - महन्थ चौराहे पर आयोजित जन चौपाल में कही। जन चौपाल में उन्होंने वर्तमान सरकार की नीतियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं, चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों से सवाल पूछे और कहा कि सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से किये जा रहे दावे के बावजूद बेरोजगारी बढ़ रही है। गरीब परिवार के बच्चे उच्च शिक्षा से बंचित हो रहे हैं। आयुष्मान कार्ड का लाभ हर परिवार को नहीं मिल रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहे श्री पाण्डेय ने कहा कि आज की तानाशाही सरकार आम आदमी को जीने का मौका नहीं दे रही है राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान की बात की और आमजन मानस को उन्होंने बड़ी गहराई से परखा है समझा है और उनकी हर बात को सुना है। एमबीए डिग्री धारी विक्रांत पाण्डेय ने कहा जन चौपाल के माध्यम से 200 दिन 75 जिले में राहुल गांधी का संदेश लेकर हम हर जिले में जा रहे हैं। आज 71 वें जनपद कुशीनगर में 186 वां दिन है। अपने देश को आगे बढ़ाना है युवाओं को रोजगार दिलाना है व्यापारियों का व्यापार बचाना है बच्चों को शिक्षा देनी है बड़ों को स्वास्थ्य सेवाएं देनी है तो कहीं ना कहीं आपको कांग्रेस की सरकार केंद्र में बनानी ही पड़ेगी यही राहुल का यही संदेश लेकर मैं आपके बीच में आया हूं। आपसे हम यही अनुरोध करते हैं कि 2024 के चुनाव होने से पहले आप सोचे समझें और वोट करें। लोकतंत्र में वोट का अधिकार हर एक आम आदमी को है लेकिन कहीं ना कहीं अपने बच्चों की शिक्षा के लिए युवाओं के रोजगार के लिए बुजुर्गों के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आपको सोच समझकर वोट करना पड़ेगा और यही संदेश राहुल जी का हमें घर-घर पहुंचना है। 2024 में कांग्रेस की सरकार केंद्र में बनानी है और आम जनमानस के जीवन को सुचारू रूप से चलने के लिए कांग्रेस का साथ दें यही हम आप लोगों से अनुरोध करते हैं। इस दौरान कांग्रेस जिलासचिव जितेन्द्र पटेल, किसान नेता गोबर्द्धन प्रसाद गोंड, आशुतोष सिंह, महेश प्रसाद, संतोष गौतम, राजेश गौतम, अनिल सिंह, राम छपित सिंह, संतोष सिंह, वशिष्ट यादव, त्रिलोकी सिंह, महेश सिंह, अरविंद, आदि ने विक्रांत पांडे जी का स्वागत किया। इसके बाद विक्रांत ने अग्ग महा पंडित भदंत ज्ञानेश्वर से मिलकर उनका आशिर्बाद लिया।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ