शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर
पौराणिक, धार्मिक और आध्यात्मिक सिद्धि मंदिर है -सिद्धेश्वर महादेव धाम ।
इन्हीं के नाम पर बसा है सिधौली जहां बीते 28सितम्बर2023से 14वर्षों तक चलने वाला अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान चल रहा है इसी क्रम में आज 147वां दिवस है। श्री कैलाश यादव निवासी खेरवा -सरांय ब्लाक कसमण्डा तहसील सिधौली की टीम द्वारा सीत्ताराम नाम संकीर्तन चल रहा है प्रस्तुत है कुछ झलकियां -
बाजार सिधौली की वयोवृद्ध मुन्नी कश्यप प्रति दिन एक घंटे तक ढ़ोलक, मंजीरा और झीका बजाकर सुंदर मधुर स्वर में संकीर्तन करती हैं।
श्री कैलाश यादव जिनकी टीम द्वारा संकीर्तन चल रहा है वह भी बालाजी महाराज के पक्के भक्त और धार्मिक विचार वाले हैं सीताराम भगवान की कृपा उनके परिवार पर बनी रहे। आज राजेश दिवाकर, रमेश पटेल, सरदार रंजीत सिंह श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, रीतू दीक्षित, वंदना मिश्रा राजकुमारी यादव, सुशीला यादव , सावित्री यादव, रीतू जायसवाल,उर्मिला त्रिपाठी, माधुरी त्रिपाठी के द्वारा सीत्ताराम नाम संकीर्तन किया जा रहा है।
स्थानीय व्यवस्थापक -रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी का कहना है कि बच्चों, महिलाओं और पुरुषों में बढ़ रही है भक्तिभावना। सर्वे -धर्म और भक्तिभावना से परिपूर्ण है सीताराम नाम संकीर्तन इसके करने, सुनने और देखने से मन को शांति मिलती है और भगवान के प्रति भक्ति भावना भी बढ़ती है। कलजुग में रामनाम, सीताराम, हरे कृष्ण, ऊं नम:शिवाय और वाहेगुरु, आदि नाम जप करने से कल्याण होता है और मोक्ष भी प्राप्त होता है। इन्हीं तमाम लाभकारी फायदों के लिए अयोध्या धाम के परम संत अवधेश दास जी महाराज के सानिध्य और सद् प्रयासों से हरदोई सीतापुर और लखनऊ के नौ मंदिरों में सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान चल रहा है प्रतिवर्ष एक बार हवन और विशाल भण्डाराका आयोजन किया जाएगा।
प्रस्तुतकर्ता -रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी स्थानीय व्यवस्थापक सीताराम नाम संकीर्तन और
संवाददाता शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर
0 टिप्पणियाँ