महंगाई की आग में जलते जीवन को बचाने के लिए वित्त मंत्री' वित्त राज्य मंत्री' को ज्ञापन" 22 फरवरी 2024

11pm 20 फरवरी 2024
"श्रीमान जिला अधिकारी'
 महोदय"
                             'सत्यपथ' सत्याग्रह'
महंगाई की आग में जलते जीवन को बचाने के लिए वित्त मंत्री' वित्त राज्य मंत्री' को ज्ञापन" 22 फरवरी 2024 ,गांधी प्रतिमा टाउन हॉल गोरखपुर पर देना चाहता हूं। 

"महोदय"
बेरोजगारी की मार से 'युवा भारत' म्यूट'हो चुका है गरीबी ऐसी कि 80 करोड लोग 5 किलो अनाज में जीवन खोज रहे हैं, 22 करोड़ कुपोषित जिनकी तरकारी पानी में पकती है,रोटी पानी नमक खा रहे हैं पैसे के अभाव में शिक्षा'चिकित्सा'और जनसंचार'से वंचित है।

मा• मंत्री द्वय' मेरा ज्ञापन स्वीकार करते हुए महंगाई से "कमजोर एवं बेदम' होते जीवन'बचाने के लिए "टैक्स रेट" "गुड्स प्राइसेज"तत्काल कम किये जाँय या महंगाई तत्काल समाप्त करें, जिस तरीके से हो सकता हो।

23 फरवरी 2024 से बेरोजगारी गरीबी महंगाई के विरुद्ध एक सत्याग्रह प्रारंभ करूंगा जिसका अंत भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के शहादत दिवस 23 मार्च संसद भवन दिल्ली पर महंगाई पैदा करने वाले सरकार के"आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स"को उसी ढंग से तोड़ने के साथ समाप्त होगा जैसे गांधी ने अंग्रेजी क्रूर' लुटेरी हुकूमत"के नमक कानून को तोड़ा था।

प्रति:--माननीय वित्त मंत्री वित्त राज्य मंत्री 
श्रीमान सचिव वित्त भारत सरकार आयुक्त गोरखपुर 
श्रीमान एडीजी डीआईजी एसएसपी गोरखपुर

डॉ संपूर्णानंद मल्ल      पूर्वांचल गांधी       सत्यपथ
बैचलर ऑफ़ इकॉनॉमिक्स' गोरखपुर यूनिवर्सिटी'पीएचडी इन हिस्ट्री हिस्ट्री' देलही यूनिवर्सिटी  
9415418263  email snm.190907@yahoo.co.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ