हमारे हिस्से का लोकतंत्र' संविधान कहां है? हम 142 करोड लोगों से बिना पूछे हमारे पेट एवं पीठ पर कर'एवं कीमत के कोड़े क्यों बरसाए..?

29 मार्च 2024 2:00 a.m
"प्रधानमंत्री जी" 
आखिर मेरे पत्रों का जवाब क्यों नहीं देते? महंगाई' एवं नफरत 'की आग बुझाइए अपने आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स'वापस लें जो गरीब कुपोषितों का जीवन प्रतिपल कमजोर कर रहा है विकलांग बना रहा है। जब मैं आर्बिट्रेरी कहता हूं तो इसका अर्थ है 142 करोड लोगों 545, 243 सांसदों से बिना सम्यक विचार विमर्श आदेश जारी करना। 
'हमारे हिस्से का लोकतंत्र' संविधान कहां है? हम 142 करोड लोगों से बिना पूछे हमारे पेट एवं पीठ पर कर'एवं कीमत के कोड़े क्यों बरसाए?

★आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर कर' GST समाप्त करें क्योंकि यह जीवन"है प्राण तत्व"है इसपर कर जीवन"अनु  21 की हत्या है। जीएसटी उत्पादन का एक बटे छठा भाग करें (हिंदू रेट ऑफ़ टैक्स) साडे 16 प्रतिशत।
★ समान" फ्री शिक्षा फ्री चिकित्सा फ्री जनसंचार करें ताकि जीवन की ज़रूरतें उन्हें भी हासिल हो सके जिन 80 करोड़ कंगाल एवं 22 करोड़ कुपोषितों के पास एक पैसे नहीं है 
★निजी गाड़ियों पर पथकर"समाप्त करें यह या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक-एक टोल लेन फ्री करें ताकि पैसे के अभाव में कोई कहीं जाने आने के मौलिक अधिकार से वंचित न रहें क्योंकि यह कहीं आने जाने की स्वतंत्रता (19 d ) की हत्या है।भरवाही ट्रैकों पर एक रुपए/ km टोल टैक्स करेँ
★डीजल पेट्रोल सीएनजी और घरेलू गैस क्रमशः ₹50 प्रति लीटर एवं ₹500 प्रति सिलेंडर ।80 करोड़ निर्धन एवं 22 करोड़ कुपोषितों को गैस फ्री दें। ऐसा करने से महंगाई की आग बुझ जाएगी। और 102 करोड लोग यह महसूस कर सकेंगे कि वे भी आदमी का जीवन जीते हैं।

प्रधानमंत्री जी अपने सभी" मनमानी आदेश"वापस ले लीजिए देर हो रही है 80 करोड़ गरीब एवं 22 करोड़ कुपोषितों का जीवन पल-पल मर रहा है कमजोर हो रहा है गरीब खास कर उनके बच्चे पौष्टिक भोजन के अभाव में अंधे एवं विकलांग हो रहे हैं। मैं बार-बार निवेदन कर रहा हूं लिख रहा हूं मुझे आंदोलन के लिए बाध्य न करें अन्यथा जब सड़क पर तिरंगा लेकर उतारूंगा यकीन मानिए गांधी के सत्य अहिंसा भगत सिंह के समाजवाद और अंबेडकर के संविधान से आपकी झूठी हिंसा भय नफरत बेरोजगारी गरीबी विषमता महंगाई भारत को दुर्दशा में झोंकने वाली सत्ता का पतन करूंगा 

प्रतिलिपि:--महामहिम राष्ट्रपति महोदया माननीय गृह मंत्री भूतल परिवहन मंत्री वित्त मंत्री 

डॉ संपूर्णानंद मल्ल  पूर्वांचल गांधी     सत्यपथ
ग्रैजुएट्स इन हिस्ट्री इकोनॉमिक्स पॉलिटिकल साइंस पीएचडी इन हिस्ट्री आर्कियोलॉजी हिस्ट्री डिपार्टमेंट दिल्ली यूनिवर्सिटी
सत्यपथ गोविंद नगरी बशरतपुर 273004
9415418263  snm.190907@ yahoo.co.inI

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ