*मां पूर्णागिरी दरबार श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में स्थित है
संवाददाता सिधौली -सीतापुर।
नैमिषारण्य के 84कोसीय परिक्षेत्र में सिधौली तहसील मुख्यालय पर अतिप्राचीन श्री सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर है जहां सभी भक्तों की मनोकामना एं सिद्ध हो जाती हैं।
माता के भक्त द्वारा निर्मित श्री पूर्णागिरी माता के मंदिर में वैसे तो प्रतिदिन दर्शन करने वाले भक्तों की उपस्थिति रहती है लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्र में अपार भीड़ आरती में उमड़ती है। इस मंदिर में पूजा अर्चना शिव सागर दीक्षित द्वारा किया जाता है। इस समय रात्रि 8बजे पूर्णागिरी माता में हरदोई से पधारे पारसनाथ पाण्डेय द्वारा आरती -" जय जय...... मां जग जननी जय जय "की जाती है जिसका गायन पुजारी द्वारा किया जाता है। आरती के पश्चात भक्तों द्वारा दिए गए फलाहारी प्रसाद कावितरण भी किया जाता है ।
आरती के समय श्री सिद्धेश्वर मंदिर कमेटी के महामंत्री/स्थानीय व्यवस्थापक सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान -रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी, एवं आडीटर-राम आसरे पाण्डेय,सेवानिवृत शिक्षक अश्विनी कुमार शुक्ल, बड़े अवस्थी, टिंकू गुप्ता, अज्जू मिश्रा, आकाश गुप्ता नीलम शुक्ला, गीता शुक्ला, सरोजिनी श्रीवास्तवा, रीतू दीक्षित, नीलम दीक्षित, मंजू श्रीवास्तवा, रिंकी कश्यप, सोनिया ,पिंकी, राधा, रानी और नीलम कश्यप, सहित सैकड़ों माता के भक्तों की उपस्थिति रही।
आरती पश्चात फलाहारी प्रसाद में कदली फल का वितरण किया गया।
अति प्राचीन श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम में स्वायंभुव शिवलिंग है यहां मनोवांछित मनौतियां अवश्य पूरी होती हैं। श्रावण मास के सोमवार को यहां प्रातः 4बजे से दोपहर बाद तक भक्तों की लम्बी कतार लगी रहती है।
महाशिवरात्रि पर शिव शोभायात्रा में कई हजार भक्तों, महिलाओं और बच्चों, सहित संभ्रांत जनों की अपार भीड़ उमड़ती है।
0 टिप्पणियाँ