श्री मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर पड़ाव सिधौली में हनुमत् जन्मोत्सव पर श्रृद्धालुओं की उमड़ी भीड़

श्री मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर पड़ाव सिधौली में हनुमत् जन्मोत्सव पर श्रृद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 
*भक्तों ने भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया
*मंदिर को लाइटिंग और गुब्बारों से सजाया गया
*प्रातः आरती से लेकर देर सायं तक भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन किए
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली सीतापुर
आज चैत्र पूर्णिमा, मंगलवार को हनुमान जी का जन्मोत्सव श्री मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर पड़ाव सिधौली में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर श्री राम चरित मानस का अखण्ड पाठ, प्रातः आरती, भक्तों द्वारा संकीर्तन और दर्शन का क्रम चलता रहा।
सायं कुमारिका भोज के साथ भक्तों ने भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया।
आज मंदिर रोशनी से जगमगा रहा और गुब्बारों से खूब सजाया गया।
श्री मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर पड़ाव के महंत पवन गिरि जी महाराज ने बताया कि बहुत वर्षों बाद हनुमान जन्मोत्सव पर चैत्र पूर्णिमा और मंगलवार का संयोग मिला है।
हनुमान मंदिर के महंत पवन गिरि जी, विष्णु बाबू मिश्र, डॉक्टर ओ पी पाण्डेय, कमल पाण्डेय,सिद्धनाथ मिश्र, राम किशोर मिश्र, सुशील माहेश्वरी, प्रभाकर सिंह, राम नरेश शुक्ल, हरी ओम, स्वामी अनुभवानन्द जी, सहित महिला पुरुष भक्तों की उपस्थिति रही।
श्री सिद्धेश्वर मंदिर में सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान में स्थानीय व्यवस्थापक रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी ने प्रातः काल हनुमान जी का पूजन हनुमान चालीसा,आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया।
श्री तुलसी मानस कथा सेवा संस्थान मिश्रिख रोड सिधौली में श्री हनुमानजी की जयंती मनाई गई।हरिकिंकर मिश्र, अजय मिश्रा, राम लखन शर्मा आदि भक्तों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ