प्रधानमंत्री जी' से पूछना चाहता हूं कि' सत्यम शिवम सुंदरम' की नगरी वाराणसी ज्ञानवापी में नफरत की खाई किसने खोदी ?

30 अप्रैल 2024                                                  
" माननीय प्रधानमंत्री जी"
काशी सत्याग्रह' महान मजदूर दिवस 01 मई 24. सत्य एवं अहिंसा से 

ऐसी किसी सत्ता का पतन चाहता हूं जो बेरोजगारी' गरीबी' महंगाई' पैदा करती है हमारा जीवन' हमारी स्वतंत्रता' हमसे छीनती है. चोरी भ्रष्टाचार करती है नफरत फैला कर वोट हासिल करती है.
गांधी के स्वराज"भगत सिंह के समाजवाद' अंबेडकर का संविधान'चाहता हूं

कैसी डेमोक्रेसी है? मेरे पत्रों का उत्तर क्यों नहीं दिया जा रहा? आंधी गूंगी बहरी व्यवस्था. कल जब मैं सत्याग्रह करूंगा तब आपकी पुलिस हाथ पकड़ने पहुंचेगी मुकदमे लगाएगी. प्रार्थना पूर्वक निवेदन करता हूं कि जब तक एक पैसे चोरी'का' हिंसा के नाम पर किसी को सुई चुभोने' का  का प्रमाण न हो'और संविधान' कानून पालन करता हूं तब तक न मुझे अरेस्ट किया जाए न मेरे विरुद्ध मुकदमे पंजीकृत करें यदि ऐसा करने की कोशिश की गई तो इस निर्दयी' बेशर्म 'सत्ता के विरुद्ध मैं अनशन के लिए बाध्य होऊंगा जिसके लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार होंगे. 
काशी वाराणसी  प्राचीनतम नागरियों में एक है. ईसा पूर्व छठी सदी में यह 'काशी महाजनपद' के नाम से जाना जाता था यहीं सारनाथ' में बुद्ध ने मानव जाति' को सत्य' अहिंसा' बंधुत्व एवं शांति' का उपदेश दिया. बनारस राजा हरिश्चंद्र के'सत्य परीक्षा' की नगरी है. कबीर रैदास तुलसी प्रेमचंद बिस्मिल्ला खा की नगरिया है.लगभग तीन हज़ार वर्ष से यहां मानव जाति एक साथ रहती है. यहां गंगा की अविरल धारा में हिंदू मुस्लिम एक साथ डुबकी लगाते हैं.

प्रधानमंत्री जी' से पूछना चाहता हूं कि' सत्यम शिवम सुंदरम' की नगरी वाराणसी ज्ञानवापी में नफरत की खाई किसने खोदी ? नफरत की आग किसने लगाई?क्यों लगाई?.नफरत मिटाना मेरा धर्म है. क्योंकि यह बुद्ध कबीर रविदास नानक विवेकानंद गांधी का देश है. किसी हिंदू या मुसलमान का नही.

सरकार से निवेदन है कि 2014 में नरेंद्र मोदी के चुनावी कार्यक्रम "चाय पर चर्चा' के प्रति मनमोहन सिंह सरकार ने जो सम्यक व्यवहार मेरे साथ किया था वही व्यवहार वर्तमान सरकार मेरे 'कशी क्रांति' बनारस सत्याग्रह के साथ करे.

प्रतिलिपि :- महा राष्ट्रपति मा गृह मंत्री रक्षा मंत्री वित्त मंत्री भूतल परिवहन मंत्री रेल मंत्री मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्रीमान सचिव गृह डीजीपी up श्रीमान आयुक्त जिलाधिकारी वाराणसी एसएसपी वाराणसी गोरखपुर

डॉ संपूर्णानंद  मल्ल          पूर्वांचल गांधी
9415418263

Yahoo Mail: Search

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ