*समाज को ज्ञान और दिशा देने का काम किया है
*समाज तोड़ने वाली ताकतों ने ब्राह्मणों पर मिथ्या आरोप लगाया और गलत दोषारोपण किया
*महंत संतोष दास खाकी जी महाराज श्री मलूक पीठाधीश्वर बनगढ़ आश्रम नैमिषारण्य मुख्य अतिथि
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर
राष्ट्र वादी ब्राह्मण समाज तहसील सिधौली -सीतापुर के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह में उपस्थित ब्राह्मण समाज के युवा और प्रतिष्ठित जनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राम प्रसाद अवस्थी जी ने समाज में अपने को प्रतिष्ठित करने की आवश्यकता पर बल दिया। ब्राह्मण समाज सदैव सिरमौर रहा है।
ऋषि मुनियों ने कालांतर से ज्ञान, और समाज को दिशा निर्देश देने का काम किया है यह बात महंत संतोष दास खाकी जी महाराज ने कही। इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्य अतिथि महंत जी ने भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय महामंत्री एवं संचालक अनिल मिश्रा ने बताया कि बहुत पहले से सिधौली में चली आ रही ब्राह्मण समाज की परम्परा को पुनर्जीवित किया गया है इसके लिए आयोजक मण्डल -मन्नू लाल तिवारी, अनिल मिश्रा, बच्चे बाजपेई, मनीष पांडेय,गोपाली शुक्ला, हरिओम शुक्ल, आदि सभी बधाई के पात्र हैं।मिश्रिख रोड पर स्थित हरियाली गेस्ट हाउस में ब्राह्मण समाज के उपस्थित सभी बन्धुओं ने एक दूसरे को गले मिलकर होली मिलन समारोह को साकार किया।
इस अवसर पर सिधौली, कमलापुर, संदना,मास्टर बाग, अटरिया, सीतापुर, लखनऊ मण्डल के पदाधिकारियों सहित ब्राह्मण बन्धुओं की उपस्थिति रही ।अन्तमेंभोजन-प्रसाद भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजपेई, जिलाध्यक्ष आनन्द त्रिपाठी, वरिष्ठ रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी,कवि केदारनाथ शुक्ला, प्रमोद मिश्रा पंचमेश,पूर्वब्लाक प्रमुख विजय पाण्डेय, महेंद्र, अमन अवस्थी, बाबूराम पाण्डेय,सभासद -मुन्ननशुक्ला,रजत त्रिपाठी, बंटी शुक्ल, तमाम प्रधान,बीडीसी, संभ्रांत ब्राह्मण बन्धुओं सहित मीडिया संवाददाताओं की उपस्थिति रही।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी वरिष्ठ पत्रकार एवं संवाददाता -शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर
0 टिप्पणियाँ