डीएम एवं एसपी ने थाना समाधान दिवस पर थाना कोहड़ौर में सुनी फरियादियों की समस्याएं

डीएम एवं एसपी ने थाना समाधान दिवस पर थाना कोहड़ौर में सुनी फरियादियों की समस्याएं

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 

शिकायतकर्ताओं की शिकायत को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाये-डीएम
  
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोहड़ौर में पहुॅचकर दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से समाधान करायें। थाना समाधान दिवस में कुल 06 शिकायतें राजस्व विभाग की प्राप्त हुई।
 जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर राजस्व सम्बन्धित प्रकरणों का बिना किसी पक्षपात के शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करायें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते अन्यथा की स्थिति मे सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो फरियादी भी अपनी समस्या लेकर आये उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का शत् प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण किया जाये, किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाये और उसका समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाये। उन्होने सभी लेखपालों को कड़े निर्देश दिये कि सरकारी जमीनों पर जो भी अवैध कब्जे किये गये है उसे खाली कराया जाये, यदि कहीं पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायत पायी जायेगी तो सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस थाने में आये हुये फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें, उनकी शिकायतों को सावधानीपूर्वक सुने तथा जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का निस्तारण करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी व राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ