हिंद मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर राजेश राय ने समाज में मरीजों के साथ होने वाले व्यवहार पर प्रकाश डाला

विश्व एड्स दिवस को दुनिया भर में एक मुहिम की तरह सभी देशों में मनाया गया। जिसके चलते आज हिंद मेडिकल कॉलेज के समस्त कर्मचारियों ने विश्व एड्स दिवस पर सार्वजनिक चेतना के लिए एक मेगा रैली का आयोजन किया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉक्टर नरसिंह वर्मा डायरेक्टर राजेश राय एवं सीएमएस डॉ रवि सिन्हा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। रैली को प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में  एड्स महामारी के इतिहास के बारे में बताया। 
डायरेक्टर राजेश राय ने समाज में  मरीजों के साथ होने वाले व्यवहार पर प्रकाश डाला वहीं डॉक्टर रवि सिन्हा ने एड्स हो जाने पर अथवा दुर्घटना वश किसी चिकित्सक  को नीडल पिक हो जाने पर बरतने वाली सावधानी के बारे में बताया रैली में लगभग 1000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।

 रैली में मुख्य रूप से डॉक्टर गिरधर दास डॉ शांभवी डॉ रजिया डॉ सुधीर राय एवं मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ रन विजय सिंह ने भाग लिया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन नर्सिंग कॉलेज की डीन  रेजिना नर्स दीप्ति, दिशा पांडे, नीलम विपिन व नर्सिंग कॉलेज टीम ने किया था। 
कार्यक्रम में आयोजकों ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बताते चलें कि एड्स दिवस की शुरुआत स्विट्जरलैंड के जेनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यक्रम में सन 1988 में हुई थी।


 डॉ रवि सिन्हा ने बताया कि दुनिया के सारे देश मिलकर एड्स की महामारी को 2030 से 2040 के मध्य सभी इंसानों में खत्म करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के मार्च पास्ट ने कार्यक्रम को भव्य रूप दिया सभी छात्र एड्स मिटाने से संबंधित पोस्टर और झंडियां लेकर चल रहे थे और एड्स खत्म करने के नारे लग रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ