विधायक मनीष रावत के प्रयास से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

विधायक मनीष रावत के प्रयास से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 
शिविर में कुल 253 मरीजों का किया गया नेत्र परीक्षण

शिविर में करीब 1000 लोगों ने लिया  हिस्सा

सिधौली में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन:253 मरीजों की जांच, 75 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सीतापुर रेफर किया
सिधौली विधानसभा क्षेत्र के गांधीनगर स्थित आवास पर विधायक मनीष रावत के प्रयास से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सीतापुर आंख अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने शिविर में मरीजों की जांच की।

शिविर में कुल 253 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। इनमें से 75 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की आवश्यकता पाई गई। इन मरीजों को तत्काल सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इनका ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा।

शिविर में करीब 1000 लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें क्षेत्र के बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष लाभ मिला। आयोजकों ने मरीजों और उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की थी। सभी चिकित्सकीय सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ