कायराना हमला का करारा जवाब देने की गुहार, मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी लखनऊ में कैंडल लाइट शोक सभा का आयोजन ।
आपदा की इस घड़ी में एकजुटता के साथ नफरत का मुकाबला मोहब्बत से करें:डॉ कुद्दूस हाशमी
पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले में निर्दोष पर्यटकों के मारे जाने के खिलाफ
कैंडल लाइट ___ शोक सभा का आयोजन
मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी औरंगाबाद खालसा बिजनौर रोड लखनऊ में किया गया । जिस में क्षेत्र के लोगों ने केंद्र सरकार से व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने और इस कायराना हमले का करारा जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री जी से मांग की।
आयोजित शोक सभा में ग्रुप कैप्टन दिनेश चंद्र , अभिषेक चंद्र , श्रीमती इंदु , स्टेट तकमीलुटिब कॉलेज के प्रोफेसर डॉ मनी राम , प्रोफेसर सूफिया लोखंडे , प्रोफेसर अब्दुल मालिक , अशफाक अहमद जमा खान , बशीर खान , युवाओं , महिलाओ , यूनानी मेडिकल कालेज और अलगअलग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराते हुए हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी के महा सचिव डॉ अब्दुल कुद्दूस हाशमी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों , शिक्षक , प्रोफेसर, युवाओं , महिलाओं , छात्र एवं छात्राओं ने काली पट्टी बांध रोष जताया, दिवंगत निर्दोष नगरिकों की आत्मा शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा डॉ हाशमी ने कहा आज हम प्रण करें कि आपदा की इस घड़ी में नफरत के खिलाफ मोहब्बत और पैगाम ए इंसानियत के चिराग को एकजुटता के साथ रोशन करते रहेंगे और देश पर आई हर आपदा का मिलजुलकर मुकाबला करेंगे ।
ए , क्यू हाशमी
महासचिव
9336984433
0 टिप्पणियाँ