आतंकवादी हमले के खिलाफ हिन्दू व मुस्लिम युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
*पड़रौना में नुरुलएन वारसी ,सदाशिव मणि व कसया में ओमप्रकाश जायसवाल,गुफरान बख्सी के नेतृत्व में निकाला गया कैंडल मार्च।*
*कुशीनगर*
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले के विरोध में जनपद के पड़रौना नगर में पी डी माल से सुबाष चौक तक व कसया नगर में देवरिया बाईपास से लेकर गाँधी चौक तक हिन्दू व मुस्लिम समाज के युवाओं ने अपने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद व आतंकवाद मुर्दाबाद की तख्ती लिए हुए बीते वृहस्पतिवार की देर शाम सड़क पर कैंडल मार्च निकाल मृतकों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, के नारे लगाये।अंत में नगर स्थित शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की ।
पडरौना में नुरुलऐन वारसी ने इस दौरान केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस कायराना हरकत के लिए पाकिस्तान और आंतकवादियों को बिना देरी किये ऐसा सबक सिखाने की जरूरत है कि इसके बाद वो ऐसा दुस्साहस करने से पहले सौ बार सोचे। उन्होंने कहा कि दहशतगर्दी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही की जा सकती।इसके लिए प्रधानमंत्री व गृहमंत्री जी को कठोर कार्यवाही करने की जरूरत है।
इस कैंडल मार्च में गुफरान बख्सी, आतिफ लारी,महफूज चुना, रिंकू खान, समर खान, आर्यन बाबू, नूर वारसी, मो. जहीरूद्दीन रामलखान यादव, सदाशिव मणि त्रिपाठी , राहुल खान, अरमान खान, असर समीम, टीपू खान, सोनू अली,जानु अफताब, एडवोकेट रजिक कमाल, बुलबुल,नौसाद,खालिद,सलमान, साहेबाज़, ड्रबीद, आनु, सानू सहजाद, आफताब, कलीम, सरफराज, शत्रुघ्न कुशवाहा, अभिषेक कुमार गौतम उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ