लखनऊ में भू-माफियाओं का आतंक, मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

लखनऊ में भू-माफियाओं का आतंक:पूर्व पार्षद की जमीन पर कब्जे का प्रयास, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, मुख्यमंत्री से न्याय की लगाई गुहार

लखनऊ के सआदतगंज इलाके में भू-माफिया द्वारा एक पूर्व पार्षद की संपत्ति पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पूर्व पार्षद और पूर्व सांसद प्रत्याशी इश्तियाक अली ने 2023 में कैम्पबेल रोड, रामनगर में करीब 1000 वर्ग फीट का भूखंड बिल्कीस जहां से खरीदा था।
16 जून 2025 को जावेद नामक व्यक्ति अपने साथी रूमी बिल्डर (लखनऊ प्रॉपर्टीज), इमरान और दो अन्य लोगों के साथ प्लॉट की बाउंड्री वॉल तोड़ने और गेट का ताला तुड़वाने लगे। मौके पर पहुंचे इश्तियाक अली के विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया।

घटना की लिखित शिकायत थाना सहादतगंज में दर्ज कराई गई। डीसीपी पश्चिम, एसीपी बाजार खाला और थाना प्रभारी को मामले की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी खुलेआम पुलिस से अपनी सेटिंग होने का दावा कर रहे हैं।
वर्तमान में विदेश में रह रहे इश्तियाक अली के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण भू-माफिया लगातार प्लॉट पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस की कथित मिलीभगत से भू-माफिया के हौसले बुलंद हैं।
इश्तियाक अली के लड़के फैसल अली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ