कथित पत्रकार पर चौथ वसूली का आरोप, पीड़ित महिला बोली — अब कैसे पालूं अनाथ बच्चियों को?
संवाददाता आलोक तिवारी
मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक गरीब विधवा महिला की आजीविका का साधन रही ढकेल को कथित तौर पर दबंगों ने स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से हटवा दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी छोटी सी दुकान के आगे लगाई गई ढकेल ही पुलिस को "अतिक्रमण" दिखाई दी, जबकि पूरे कस्बे में दर्जनों स्थानों पर इसी तरह के ठेले और दुकानें लगी हुई हैं।
विधवा महिला का कहना है कि वह अपनी दुकान के आगे ढकेल लगाकर अपने अनाथ बच्चियों का पेट पाल रही थी। लेकिन स्थानीय दबंगों ने पहले उसकी आधी दुकान पर कब्जा कर लिया और जब उसने विरोध किया तो कथित रूप से पुलिस की मदद से उसकी ढकेल ही हटवा दी गई। पीड़िता ने एक कथित पत्रकार पर भी चौथ वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। महिला के अनुसार, पत्रकार दबंगों के साथ मिलकर उससे वसूली की मांग करता था और मना करने पर उसके खिलाफ खबर चलाने और पुलिस से कार्रवाई कराने की धमकी देता था। महिला का दर्द छलक पड़ा — “अब मेरी ढकेल छीन ली गई है, दुकान पर कब्जा हो चुका है, मैं अपनी बच्चियों को कैसे पालूं? उनका भविष्य कैसे संभालूं?”
स्थानीय लोगों ने भी इस घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है और कहा कि पुलिस व प्रशासन ने महिला सशक्तिकरण और गरीबों के हक़ की खुलेआम अनदेखी की है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए जिला प्रशासन, महिला आयोग और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि उसे न्याय मिले और उसकी रोज़ी-रोटी वापस मिल सके।
0 टिप्पणियाँ