हरामखोर कौन..? : गौतम राणे सागर

हरामखोर कौन?
       गिरिराज किशोर सिंह जो कि संभवतः उच्च रक्तचाप का मरीज़ है जब अटैक पड़ता है तो वह भूल जाता है कि वह बलबला क्या रहा है? यदि अनाज मुसलमानों को भी बांटा जा रहा है तो इस बात ध्यान रखना चाहिए था कि वह अनाज तुम्हारे बाप का नही है। 

देश का हर नागरिक दैनिक वस्तुओं पर मोटा गब्बर सिंह टैक्स (GST) जिसे तुझ जैसे कुछ हरामखोर हड़प जा रहे हैं। हरामखोर मुसलमान नही हरामखोर तुम हो। तुम कोई 2014 के बाद नही जन्में हो। जिस स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय से तुमने शिक्षा ग्रहण की है उसे तुम्हारे बाप ने निर्माण नही कराया था। कांग्रेस की सरकार ने इन प्रतिष्ठानों को दूरदर्शिता के आधार पर निर्माण कराया था ताकि तुम जैसे ज़ाहिल न पैदा हो सके। तुम जैसे हरामखोर न पैदा हो सके। तुमने मुसलमानों को हरामखोर नही कहा है बल्कि यह दिखाया है कि तुम पुश्तैनी हरामखोर हो। जिनके रहमोकरम पर तुम्हारी परवरिश हुई उनके ख़िलाफ़ ज़हर उगलकर तुम नमकहरामी कर रहे हो।

            अशोक यादव लोकसभा सांसद तुम शूद्र होकर भी इतने नीचे गिर जाओगे कल्पना भी नही की जा सकती है। मान्यता यह है कि शूद्र बिल्कुल शुद्ध होता है। जो सड़के बनी है, या पुल बने हैं क्या तुम अपने बाप से पैसे लेकर आए थे? गिरिराज किशोर जैसे लोग नियोग प्रथा की पैदाइश हैं उनसे हरामखोरी की उम्मीद की जा सकती है लेकिन तुमने तो शूद्र की शुद्धता पर दाग़ लगा दिया। भविष्य में तुम्हें इस क्षुद्रता का दण्ड अवश्य मिलेगा।
*गौतम राणे सागर*
प्रभारी उप्र/ मुख्यमंत्री चेहरा 
बहुजन मुक्ति पार्टी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ