पूर्वांचल गांधी डॉ. संपूर्णानंद मल्ल ने सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका भेजते हुए गुहार लगाई कि :---
गलत मतदाता सूची पर आधारित बिहार संसदीय चुनाव 2024 रद्द करने
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एक तिथि पर एवं उसी के साथ संसदीय चुनाव कराने
'मतदान पत्र 'वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
30 अक्टूबर 2025
अर्जेंट
🇮🇳 परम सम्माननीय मुख्य न्यायाधीश
माननीय सर्वोच्च न्यायालय
'परम सम्मान देते हुए'
'जनहित याचिका'
बिहार में पिछली मतदाता सूची में फर्जी मतदाता शामिल थे यह निष्कर्ष चुनाव आयोग का है जो 'पुनरीक्षित मतदाता सूची से प्रमाणित है लाखों मतदाता'मतदाता सूची से बाहर किए गए हैं पिछली मतदाता सूची वर्तमान सरकार ने ही तैयार की थी और चुनाव आयोग उसी फर्जी मतदाता सूची पर चुनाव भी करा दिया तब चुनाव आयोग को घुसपैठिये मतदाता नहीं दिखे?
जिस बिहार में सर्वप्रथम''गणतंत्र' उदित हुआ था वही उसके हत्या की तैयारी। हत्यारे कौन?'सत्ता के भूखे भेड़िए' बिहार में राजनीतिक पार्टियां ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह एवं नेता गवर्नर क्लाइव की तरह काम कर रहे हैं उन्हें 'बक्सर का युद्ध' जीतना है धोखा 'लूट' एवं हिंसा हर कीमत पर
@ फर्जी मतदाता सूची पर आधारित बिहार संसदीय चुनाव 2024 तत्काल रद्द किया जाए
@ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 स्थगित करते हुए 'पुनरीक्षित मतदाता सूची'पर बिहार संसदीय एवं विधानसभा चुनाव 'एक तिथि'पर कराया जाए दो तिथियों पर नहीं।
@ बिहार में दो तिथियां पर चुनाव लूटपाट'अराजकता 'वोट खरीद फरोस्त''वोट सौदे बाजी'का अवसर है
@ वन नेशन वन इलेक्शन' का नारा देने वाली व्यवस्था कम से कम एक प्रांत में तो एक दिन चुनाव करा लें
🇮🇳 बिहार का चुनाव 'मतदान पत्र''वैलेट पेपर' से कराया जाय लोकतंत्र की एवं मतदाता के मत की हत्या क्यों की जा रही है? क्या किसी का मतदान मशीन तय करेगा?
@ बिहार चुनाव प्रचार में बाहरी 'दिकूओं'(स्टेट के बाहर के नेताओं) के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया जाए'
'परम सम्माननीय न्यायालय'
यह लोकतंत्र और संविधान किसी का डोनेशन नहीं है' असंख्य की फांसी एवं कुर्बानी का परिणाम है इस देश के चोर लुटेरे अपराधी बलात्कारी सत्ता के भूखे भेड़िए लोकतंत्र एवं संविधान का कत्ल कर रहे हैं लगता ही नहीं यह मुल्क गांधी भगत सिंह अंबेडकर एपीजे अब्दुल कलाम का है डेमोक्रेसी और कॉन्स्टिट्यूशन की रक्षा करने की गुजारिश करता हूं
प्रति:- माननीय राष्ट्रपति
माननीय मुख्य न्यायाधीश पटना हाई कोर्ट
डॉ संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ PS शाहपुर गोरखपुर
9415418263 snm.190907@yahoo.co.in
0 टिप्पणियाँ