सिधौली/सीतापुर।
सिधौली के एक युवक द्वारा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव को फोन पर गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। विधायक के अनुसार दिवाकर गुप्ता नामक युवक ने विधायक से मंदिर निर्माण हेतु चंदा मांगने की बात की जिस पर विधायक ने उसको मना कर दिया। पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा उनको फोन किया गया।पूर्व विधायक ने बताया कि फोन आने के समय वह अस्पताल में थे, और अपने पिता जी को दिखाने लारी गए थे। पूर्व विधायक का आरोप है कि इसी युवक ने फोन पर ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनको और उनकी स्वर्गीय मां को गाली देना शुरू कर दिया।
विधायक का कहना है की उस व्यक्ति द्वारा बार-बार कॉल करके देवी देवताओं को गाली देने की बात कह कर उनको उत्तेजित किया जा रहा है जो उन्होंने कही ही नहीं। विधायक ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा उनको सिधौली न आने की धमकी भी दी गई।
घटना के बाद शनिवार को पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव लिखित तहरीर लेकर कोतवाली सिधौली पहुंचे। लेकिन कोतवाली प्रभारी ने वारदात का स्थान लखनऊ बताते हुए तहरीर वहीं देने की बात कही। इस पर हरगोविंद तहसील सभागार में चल रहे तहसील समाधान दिवस में पहुंचे जहां ए डी एम नीतीश कुमार व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख आलोक प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। क्षेत्राधिकारी ने उनकी तहरीर को लेते हुए वायरल रिकॉर्डिंग की क्लिप लेते हुए जांच कराने की बात कही।
पूर्व विधायक डॉक्टर हरगोविंद भार्गव के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रमेश यादव एडवोकेट ,राम प्रकाश यदव,जीतू सिंह के साथ तमाम समाजवादी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
आसिफ मुशीर की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ