उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 24 नवम्बर को कुशीनगर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ, जहां जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश कुमार सिंह, कुशीनगर विधायक पीएन पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर आगमन के उपरांत उप मुख्यमंत्री बौद्धमठ, कुशीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन/पूजन कर प्रदेश की समृद्ध आध्यात्मिक परंपरा के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।
इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं हेतु उपलब्ध सुविधाओं एवं संरक्षण कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल के रूप में विश्व में अपना विशिष्ट स्थान रखता है और यहां की धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है।
निरीक्षण और दर्शन के दौरान प्रभारी मंत्री दिनेश कुमार सिंह,कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे,विधायक पीएन पाठक,विवेकानंद पांडेय, मनीष जायसवाल,जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, ओमप्रकाश जायसवाल, अद्द्या पांडेय सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ