लखनऊ। गंगा जमुनी तहजीब की रोशनी देने वाले शहर लखनऊ में ‘‘हेरिटेज ऑफ अवध‘‘ नामक संस्था ने एक साहित्यक प्रोग्राम ‘‘लिटरेरी फेस्ट‘‘ का अलीगंज, लखनऊ में आयोजन किया जिसमें शहर के बड़े साहित्यकारों ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व पुलिस अधिकारी बी0पी0अशोक के द्वारा दीप जलाकर की गई । कार्यक्रम की शुरुआत में इज़हार संस के मालिक इमरान अब्बासी ने इतर के इतिहास पर रोशनी डाली उन्होने विस्तार के इतर के बनने से लेकर उसके इस्तेमाल तक गंभीर चर्चा करी जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने इतर के बारे में विस्तार से जाना ।
दूसरे कार्यक्रम में रियाज़ अल्वी ने हेरिटेज पर अपना नोट पढ़ा जिसमें हेरिटेज पर काम की जानकारी लोगों को प्राप्त हुई । शहर के मशहूर उर्दू स्कालर डा0 एहतेशाम ने अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर उर्दू के महत्तव पर चर्चा करी जिसमें उन्होने बताया कि अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर उर्दू सीखने वालों की तादाद काफी बढ़ रही है ।
डा0एहतेशाम ने आगे कहा कि उर्दू से विदेशों में मोहब्बत आप इस बात से समझ सकते हैं कि उनके पास काफी तादाद में विदेशी छात्र उर्दू सीखने आते है। कांग्रेस नेता तारिक सिद्वीकी ने अवध के नवाबों पर काफी विस्तार से रोशनी डाली । टीचर तबस्सुम ने अपने ग्रुप के साथ बैतबाज़ी का आयोजन किया जिसमें बड़ी तादाद में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें दो टीमें आपसी शेरो शायरी में एक दूसरे से बाज़ी मारने की कोशिश करती रहीं ।
पूर्व आइआरएस शफीक मलिक व मौजूदा आयकर आयुक्त सुबूर उस्मानी ने ‘‘ठग्स ऑफ अवध‘‘ नामक किताब पर चर्चा करी आयकर आयुक्त सुबूर उस्मानी बहराम नामक क्रिमिनल के बारे में विस्तार से जानकारी कि वह कितना ज़ालिम इंसान था। लखनऊ की चर्चा हो और काफी हाउस की न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता ।
लखनऊ काफी हाउस किताब लिखने वाले मशहूर पत्रकार प्रदीप कपूर ने कांग्रेस नेता चचा अमीर हैदर के साथ काफी हाउस पर विस्तार से चर्चा करी और काफी हाउस से जुड़े बहुत से किस्से सुुनाए जिसमें लोगों को काफी आनन्द आया।
पूर्व जज बी0डी0नकवी ने दारा शिकोह पर विस्तार से रोशनी डाली । अन्त में मशहूर डायरेक्टर रहमान खान थियेटर पर चर्चा करी । अन्त में डा0 जया श्रीवास्तव, राजेन्द्र नाथ व नवीन कोहली ‘‘सयानी‘‘ ने फिल्म और थियेटर व अवधी पर काफी विस्तार से चर्चा करी जिसमें इस बात पर भी चर्चा हुई कि बॉलीवुड में लखनऊ का क्या योगदान रहा । डा0 जया ने लखनऊ की तहज़ीब के बारें में बताते हुए कहा कि लखनऊ की तहज़ीब की वजह से ही वह लखनऊ में रहने लगी।
अपनी आवाज़ के जादूगर नवीन सयानी ने अपने अलग अंदाज़ में लोगों से बात करी । नवीन सयानी ने अवध के बारे में जानकारी दी । अन्त में मुजतबा खान व तारिक़ खान ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया ।
0 टिप्पणियाँ