श्री राधा कृष्ण मन्दिर ग्राम कुर्सी मे कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

सीतापुर-सधौली ,दिनांक 11.01.2026 को श्री राधा कृष्ण मन्दिर ग्राम कुर्सी मे कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का आयोजन श्री रत्नाकर प्रकाश अवस्थी जी के द्वारा किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सचिवालय विधानसभा में संपादक श्री डॉ प्रदीप कुमार पाण्डेय कार्यक्रम में शामिल हुए। 
 विशिष्ट अतिथि ब्लाक कसमंडा के बी. डी. ओ. राकेश श्रीवास्तव व रामपाल अवस्थी, मयंक शुक्ला राम बाबू शुक्ला, आसाराम मिश्रा जी, हरीराम, रामू अवस्थी( सरकार),संजू अवस्थी आदि वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में लगभग 270 ग्राम वासियों को कम्मल वितरण किया गया।
 इस कार्यकम में एडवोकेट प्रवीन अवस्थी , प्रिंस अवस्थी विजय , सुरेन्द्र ,आंशू मिश्रा,ओमप्रकाश, नारायन, शंभू , सूरज पाल, बरसाती लाल, रामप्रकाश तोता, छत्रपाल ने मिल कर ग्राम कुर्सी, सिमौरी 
नारायनपुर, मोतीपूर्वा, रामपुर, सीतापुरवा, के ग्राम सभा के सभी गरीब जनों वा महिलाओं को कम्मल वितरण किया गया किया।
 ग्राम सभा के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

आसिफ़ मुशीर की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ